पुंछ में राष्ट्रीय राइफल्स और एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता, पकड़ा हथियारों का बड़ा जखीरा

By: Shilpa Thu, 23 Nov 2023 10:06:22

पुंछ में राष्ट्रीय राइफल्स और एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता, पकड़ा हथियारों का बड़ा जखीरा

पुंछ। पिछले कुछ दिनों से जम्मू में आतंकी साजिश तेज हो गई है। राजौरी में बीते तीन दिनों में तीन आतंकी मारे गए हैं, वहीं किश्ववाड़ पनबिजली घर के पास ढाई किलो विस्फोटक मिला है। इसी कड़ी में गुरुवार को राष्ट्रीय राइफल्स और एसओजी की टीम ने पूंछ इलाके में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। आरआर और एसओजी की संयुक्त टीम ने पुंछ जिले के सेरी ख्वाजा गांव के एक ओवर ग्राउंड वर्कर गुलाम मोहम्मद के घर से एक पाकिस्तानी पिस्तौल समते दो पिस्तौल और मैगजीन बरामद किया है। वहीं आज राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ करते हुए सेना के 5 जवान शहीद हो गए।

पलांवाला सेना ने बरामद किया हथियारों का जखीरा


इससे पहले गुरुवार को ही नियंत्रण रेखा के पास से भारतीय सेना और जम्मू पुलिस की संयुक्त टीम ने पाकिस्तान से आए हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। इसके साथ ही पाकिस्तान की एक और आतंकी साजिश नाकाम हो गई है। जम्मू के अखनूर के पलांवाला में हुई इस बरामदगी में एक बैटरी लगी हुई आईईडी,एक पिस्टल, दो पिस्टल मैगजीन, 38 गोलियां, नौ हथगोले मिले हैं। सभी हथियारों को जब्त कर लिया गया है। इसके साथ ही खौड़ा थाने में पुलिस ने कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पलांवाला क्षेत्र के साथ लगते मार्गों पर जांच बढ़ा दी गई है।

ड्रोन से गिराया था हथियार

आतंकी साजिश के लिए पाकिस्तान ने ड्रोन से हथियार भेजे थे। इसे पालांवाला के पास एक बॉक्स में गिराया गया था। इसे खोला गया तो इसमें यह सभी हथियार बरामद हुए। यह हथियार आतंकियों के हाथ आने पाता इससे पहले ही सुरक्षाबलों को सूचना मिल गई और फिर कार्रवाई में इन्हें बरामद कर लिया गया।

20 नवंबर को बरामद हुआ था आईईडी

बता दें कि जम्मू कश्मीर में सोमवार यानी 20 नवंबर को भारतीय सेना की 26 राष्ट्रीय राइफल ने जम्मू कश्मीर की दुलहस्ती पनबिजली घर के पास ढाई किलो आईईडी बरामद किया था। किश्तवाड़ जिले में आने वाला यह पन बिजलीघर बड़ी बिजली इकाई में से एक है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com